विकासनगर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चैकी बाजार पुलिस ने 14 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चैकी प्रभारी बाजार एसआई दीपक मैथानी द्वारा चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को पुल नंबर दो भीमावाला के पास से अवैध मादक पदार्थ 14 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। पूछताछ पर आरोपी सलमान पुत्र महबूब निवासी मार्टिंडेल पहाड़ी गली थाना विकासनगर द्वारा मादक पदार्थ स्मैक को मुस्लिम बस्ती मिर्ज़ापुर सहारनपुर यूपी की एक महिला तस्कर से सस्ते दामों पर खरीद कर लाने तथा विकासनगर में मजदूरों व स्कूल/कालेज में पढ़ने वाले छात्रों को छोटी छोटी मात्रा में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की बात बताई। आरोनी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर महिला तस्कर के संबंध में जानकारी की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य संकलित कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस टीम में एसआई दीपक मैथानी चैकी प्रभारी बाजार, एसआई सनोज कुमार, त्रेपन सिंह शामिल थे।
स्मैक के साथ एक गिरफ्तार