महिला दिवस पर भोजनमाताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर दिया धरना 
विकासनगर। अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत भोजनमाताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया। उनका कहना था कि हम महिला दिवस कैसे मनाएं, जब सरकार हमारी और ध्यान नही दे रही है। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष उषा देवी ने कहा कि आज का दिन महिलाओं के सम्मान का है, जबकि हम अपने परिवारों से दूर रहकर सभी त्यौहार भी धरना स्थल पर मना रहे हैं। उन्होंने दुख जताया कि आज तक सरकार का कोई भी जनप्रतिनिधि भोजनमाताओं की सुध् लेने नही आया। उनका कहना था कि अगर भोजनमाताएं किचन, गार्डन, विद्यालय की साफ सफाई करती है तो उन्हें इतने कम मानदेय पर उनका अपमान है। इसलिए सरकार को भोजनमाताओं का मानदेय बढ़ाना चाहिए तथा उनकी मांगों का समाधन का रास्ता निकालना चाहिए। धरना स्थल पर बिट्टो देवी, सुमन मिश्रा, आशा वर्मा, संसारवती, विमला, सरला, ममता, निर्मला, रजनी, सीता, रोशनी नेगी, सुमन शर्मा, रीना, माध्ुरी तोमर, मंजू, सुध, सुमनलता, सविता, किरन आदि मौजूद रही।