धूमसू मंच ने महिलाओं को सम्मानित किया
विकासनगर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेलावाला में धूमसू जौनसारी सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था ने महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आकाशवाणी केंद्र नजीबाबाद की पूर्व निदेशक डा. माधुरी बथ्र्वाल ने कहा कि महिला का सबसे बड़ा हथियार उसका आत्मविश्वास है। क्योंकि इससे महिलाओं को अधिकार हासिल करने की प्रेरणा मिलती है। धूमसू संस्था की संस्थापक शांति वर्मा तन्हा ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान देने को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान डा. राजकुमारी चैहान; शिक्षा, विमला देवी आर्या; साहित्य, प्रमिला उनियाल ;गृहणी, श्यामा देवी; उद्यमिता, सितारा ;लोक संगीत, रश्मि पोखरियाल; योग, शिल्पा; मार्शल आर्ट, कल्पना राठौर ;पत्राकारिता वर्षा कौशिक; सोशल काउंसलिंग, अंशिका गुप्ता, देविका चैहान;मेधावी छात्रा और बचना शर्मा को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया।